22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : कटेया प्रखंड में एलएसडी का खतरा, कई गांवों में अब तक नहीं हुआ टीकाकरण

गांठदार त्वचा रोग (एलएसडी) पशुओं में तेजी से फैल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए विभाग द्वारा टीकाकरण शुरू किया गया है, लेकिन आरोप है कि कटेया प्रखंड के अधिकतर गांवों में अब तक पशुओं को टीका नहीं लगा है.

पंचदेवरी. गांठदार त्वचा रोग (एलएसडी) पशुओं में तेजी से फैल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए विभाग द्वारा टीकाकरण शुरू किया गया है, लेकिन आरोप है कि कटेया प्रखंड के अधिकतर गांवों में अब तक पशुओं को टीका नहीं लगा है. बैकुंठपुर, पकहा और अन्य गांवों में यह रोग फैल चुका है, जिससे पशुपालक दहशत में हैं. खुरहुरिया गांव के समाजसेवी राजेश कुमार राय ने सभी गांवों में तुरंत टीकाकरण कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि समय पर टीका लगा होता, तो पशु इस बीमारी से बच सकते थे. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में एक नगर पंचायत व 11 पंचायतें हैं और उनके पास मात्र सात वेक्सीनेटर हैं. करकटहां व रामदास बगही समेत कई पंचायतों में टीकाकरण पूरा हो चुका है, जबकि शेष क्षेत्रों में अगले एक-दो दिनों में अभियान शुरू होगा. उन्होंने कहा कि एलएसडी एक संक्रामक व खतरनाक बीमारी है. संक्रमित पशु को उस समय टीका नहीं लगाया जा सकता, इसलिए टीम पहले जांच कर रही है और स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel