बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र में दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित अमृत भारत चौपाल कार्यक्रम में दिघवा दुबौली के बच्चों ने धमाल मचा दिया. उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 87 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें आवासीय विद्यालय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल दिघवा दुबौली के 12 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. मंगलवार को दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे के वरीय पदाधिकारियों द्वारा चयनित बच्चों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया गया. इस पर मंडल अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के प्रबंधक आशीष जैन के हस्ताक्षर युक्त प्रमाणपत्र पाकर बच्चों बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अनमोल कुमार, श्रेयांश कुमार, शोभा कुमारी, खुशी कुमारी, अंजली कुमारी, कनक कुमारी, काजल कुमारी, प्रांशी कुमारी, सुरुचि कुमारी, आयुष कुमार, रुस्तम अली एवं रितिक कुमार को पुरस्कार व प्रमाण पत्र मिला. मौके पर रेलवे के अधिकारी सारदुल विक्रम सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे के वेल्फेयर इंस्पेक्टर संजय कुमार, स्कूल के डायरेक्टर डाॅ सुरेश सिंह, शिक्षक मनोज कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, मंजीत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. वहां भारतीय रेल के कार्यों की प्रशंसा की गयी, जो छात्रों के जीवन के लिए बहुमूल्य कार्य कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

