थावे. स्थानीय प्रखंड के नारायणपुर उपवितरणी नहर का पक्कीकरण गुरुवार की देर शाम पानी के दबाव से टूट गया. इस कारण नहर से आगे पानी की आपूर्ति बंद हो गयी और किसानों के धान की फसल सिंचाई से वंचित हो गयी. अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र के किसानों में भारी नाराजगी है. बताया जाता है कि पिठौरी, रामचंद्रपुर गवंदरी, चनावे और लछवार से होते हुए यह नहर फुलुगनी पंचायत के नारायणपुर गांव तक जाती है. किसानों के लिए यह नहर सिंचाई का मुख्य साधन है. इसी साल मार्च में ठेकेदार द्वारा नहर की पूरी ढलाई करायी गयी थी. लेकिन महज सात माह में ही गवंदरी गांव के समीप पक्कीकरण टूट गया. नहर टूटने से नाराज किसानों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष बुलेट सिंह, पूर्व मुखिया शाह आलम, पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अब्दूल हक खां, बालिंद्र साह समेत दर्जनों किसानों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, उन्होंने नहर की शीघ्र मरम्मत कर धान की फसल की सिंचाई सुनिश्चित करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

