13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयपुर से फुलवरिया पहुंचा युवक का शव, रामपुर में मचा कोहराम, रजनीश की मौत से बुझ गया परिवार का चिराग

फुलवरिया. प्रखंड के रामपुर गांव में उस समय मातम पसर गया, जब जयपुर से 23 वर्षीय युवक रजनीश कुमार का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा.

फुलवरिया. प्रखंड के रामपुर गांव में उस समय मातम पसर गया, जब जयपुर से 23 वर्षीय युवक रजनीश कुमार का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा. रजनीश जयपुर स्थित एक सीएनजी कंपनी में कार्यरत था. वह रामपुर निवासी स्वर्गीय सुरेश राम का इकलौता पुत्र था. परिजनों के अनुसार, दो दिन पूर्व कार्य के दौरान क्रेन की बेल्ट टूट जाने से भारी लोहे का पाइप उसके सिर पर गिर पड़ा, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जैसे ही शव गांव पहुंचा, मां लालमती देवी बेसुध होकर गिर पड़ीं और घर में चीख-पुकार मच गयी. रजनीश के ऊपर चार बहनों की जिम्मेदारी थी, जिनमें से दो की अब तक शादी नहीं हुई थी. अब इस हादसे के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसकी विधवा मां पर आ गयी है. युवक की असमय मृत्यु ने न सिर्फ एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी, बल्कि पूरे गांव को शोकसंतप्त कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी डॉ सुनील कुमार ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने प्रशासन एवं समाज से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की अपील की. वहीं, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश साहू और बीडीसी सदस्य अकबर अली ने भी परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और पंचायत स्तर से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने संबंधित कंपनी और प्रशासन से मुआवजे और उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हो पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel