19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर हर महादेव, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा इलाका, श्रीविष्णु महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के अमवां विजयपुर स्थित बाबा विजय नाथ के प्रांगण में हो रहे श्री विष्णु महायज्ञ व श्री राधा-कृष्ण, श्रीराम-जानकी, हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के अमवां विजयपुर स्थित बाबा विजय नाथ के प्रांगण में हो रहे श्री विष्णु महायज्ञ व श्री राधा-कृष्ण, श्रीराम-जानकी, हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. हाथी, घोड़ा, गाजे-बाजे के साथ कलशयात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर सिपाया ढाला, खेम मटिहनिया, विशंभरपुर होती हुई गंडक नदी नारायणी पर पहुंचकर जलभरी की गयी. जलभरी से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान पंडित रामाकांत तिवारी व आचार्य आशुतोष द्विवेदी द्वारा विधिवत पूजा-पाठ कराया गया. जलभरी के बाद कलशयात्रा पुनः यज्ञ मंडप पर लौट आयी. महायज्ञ छह से शुरू होकर 12 मई तक चलेगा. काशी, अयोध्या, वृंदावन, मथुरा, कुरुक्षेत्र से आये विद्वानों व मुख्य कथावाचक सुश्री किरण शास्त्री द्वारा कथा का आयोजन किया गया है. सचिव अनिल किशोर तिवारी ने बताया कि महायज्ञ में रामलीला, रासलीला के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, सर्कस, मीना बाजार की व्यवस्था की गयी है. अनिल किशोर तिवारी, चंदन तिवारी, रामाशीष यादव, पैक्स अध्यक्ष नीरज तिवारी, बीडीसी डॉ मुन्ना सहनी, संकेश पांडेय, प्रिंस वर्णवाल, चंदन चौहान, विद्या पांडेय, पपलू तिवारी, मन्नू तिवारी, संतोष तिवारी, फेकू मांझी, चंदन साह, ब्यास चौबे, महेश सहनी सहित भक्त व कन्याएं शामिल थीं. वहीं भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel