विजयीपुर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए बार्डर से लगे बूथों पर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. अधिकारियों के अनुसार मंगलवार शाम तक सभी तरफ़ के बार्डर को सील कर दिया जायेगा. इस संबंध में सीओ राकेश कुमार और थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि विजयीपुर प्रखंड की आठ पंचायत उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हुए हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सीमावर्ती लगभग ढाई दर्जन बूथों को चिह्नित कर विशेष निगरानी में रखा गया है. खिरीडीह पंचायत में खिरीडीह बूथ संख्या 147, 148, कर्मचारी बूथ 140, 141, सुखपुरा 146 तथा जगदीशपुर पंचायत के मोस्ट क्रिटिकल रंदे-बंदे मठिया बूथ संख्या 130, भोजौली 139 शामिल हैं. पगरा पंचायत के मित्तुपुर 152, रगड़गंज 153, 154, बेलवा पंचायत के कुर्थियां 166, बंजरिया 169, नवतन में बिलरूआं 222, 223, फरूसहां 213, धनौती 215, 216 और महुअवां बूथ संख्या 218, 219 हैं. इसी तरह घाट बंधौरा पंचायत के छितौना घाट 231, गोइटा टोला 230, कुटियां पंचायत के हंकारपुर 241, 243, 245 तथा अहियापुर पंचायत के भेड़िया 262 और मठियां बूथ संख्या 261 को भी सूची में शामिल किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इन सभी सीमावर्ती बूथों पर प्रशासन की लगातार जांच और धरपकड़ अभियान जारी है. मतदान के दिन उच्चाधिकारी सघन पेट्रोलिंग कर स्थिति पर नियमित नजर रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

