25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समूह व लोन के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपित धराया, विजयीपुर पुलिस ने बालवा पटखौली गांव से पकड़ा फरार ठग भोला राम

विजयीपुर. विजयीपुर थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे ठगी के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विजयीपुर. विजयीपुर थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे ठगी के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित पटखौली बालवा गांव निवासी भोला राम है, जो समूह गठन और बिजनेस लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार, भोला राम ने न केवल गोपालगंज जिले में बल्कि सीवान, यूपी के कुशीनगर व देवरिया जिलों में भी करीब दो हजार से अधिक लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है. आरोपित भोला राम और उसके साथी नसीम अंसारी पर कुशीनगर जिले के तमकुही निवासी उमाशंकर प्रसाद ने मार्च 2024 में विजयीपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी. उमाशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपितों ने कम ब्याज दर पर 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक का लोन दिलाने का झांसा दिया और उनसे 6.69 लाख नकद व 9.18 लाख रुपये खाते में लेकर कुल 15.87 लाख रुपये की ठगी की. शुरुआती समय में 1.75 लाख रुपये वापस भी किये गये, लेकिन फिर भुगतान बंद कर दिया गया. विरोध करने पर धमकी भी दी गयी. गोपनीय सूचना के आधार पर रविवार को विजयीपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष प्रमोद पुष्प और एसआई बबन कुमार मंडल ने बालवा पटखौली गांव में छापेमारी कर आरोपी भोला राम को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसे न्यायालय भेज दिया गया. पुलिस अब फरार चल रहे दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel