16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : महाजाम से जूझता रहा थाना चौक, डेढ़ घंटे तक आवागमन ठप

रक्षाबंधन के दिन शनिवार को बरौली थाना चौक पर जबरदस्त जाम लग गया. अपनी बहन के घर जा रहे भाई और भाई को राखी बांधने जा रही बहनें करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसी रहीं.

बरौली. रक्षाबंधन के दिन शनिवार को बरौली थाना चौक पर जबरदस्त जाम लग गया. अपनी बहन के घर जा रहे भाई और भाई को राखी बांधने जा रही बहनें करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसी रहीं. इस दौरान हल्की रिमझिम बारिश भी शुरू हो गयी. लोग भीगते रहे, लेकिन जाम जस-का-तस बना रहा. जाम की स्थिति यह थी कि सीवान की ओर रतनसराय तक और बढ़ेयां मोड़ की ओर प्रेमनगर आश्रम तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मिर्जापुर रोड और बाजार रोड भी पूरी तरह ठप हो गये. जाम का कारण चारपहिया और दोपहिया वाहन चालकों का बेतरतीब तरीके से आगे निकलने की होड़ था. यह जगह छह मुहाने वाला चौराहा है और वाहन चालकों की जल्दबाजी ने पूरी व्यवस्था को बिगाड़ दिया. जब थाना चौक पूरी तरह जाम से जूझ रहा था और एक भी गाड़ी निकल नहीं पा रही थी, तभी पुलिस के जवान सक्रिय हुए. जेएसआइ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में जाम छुड़ाने का काम शुरू हुआ. पुलिस के जवानों को जाम हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पसीने से तर पुलिसकर्मी धीरे-धीरे जाम में फंसे वाहनों को निकालने लगे. करीब डेढ़ घंटे बाद स्थिति सामान्य होना शुरू हुई. हालांकि यह इलाका रोजाना जाम की समस्या से जूझता है. मुख्य कारण सड़क पर फैली फल और सब्जी की दुकानें हैं, जो अपनी दुकानें सड़क तक फैला देते हैं. आज के जाम में भी इन दुकानों की बड़ी भूमिका रही और जाम अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा भीषण था. इस जाम से सीवान और बढ़ेयां रूट की गाड़ियां पूरी तरह फंसी रहीं. कई बहनों के गोद में छोटे बच्चे बिलबिलाते रहे. त्योहार के दिन लोगों की परेशानी बढ़ती ही चली गयी. बाद में पुलिस ने जाम में घुसकर रास्ता बनाना शुरू किया. करीब आधा घंटे की मेहनत के बाद आवागमन पटरी पर आया. भाई-बहन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए और रक्षाबंधन का पर्व मनाने पहुंचे. बरौली के लोगों का कहना है कि यदि सड़क किनारे की अतिक्रमित दुकानें नहीं हटायी गयीं, तो जाम की समस्या बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel