गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के अमवा मौजे गांव में शुक्रवार को लापता हुए एक किशोर का शव रविवार की सुबह पोखर में तैरता हुआ मिला. मृतक अमवा मौजे गांव के निवासी उपेंद्र साह के 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि अभिषेक शुक्रवार की दोपहर घर से खेलने निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के ही एक पोखर में शव को तैरते देखा, तो इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोखर से बाहर निकलवाया. वहीं माैत की सूजना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः नहाने के दौरान पैर फिसलने से किशोर गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पोखर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

