28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरतालिका तीज आज, निर्जला उपवास रखकर महिलाएं करेंगी सुहाग की रक्षा की कामना

अखंड सुहाग की कामना का पर्व हरतालिका तीज छह सितंबर को है. बुधवार को तीज के त्योहार को लेकर सुहागिनों ने तैयारी पूरी कर ली.

गोपालगंज. अखंड सुहाग की कामना का पर्व हरतालिका तीज छह सितंबर को है. बुधवार को तीज के त्योहार को लेकर सुहागिनों ने तैयारी पूरी कर ली. महिलाएं बाजार में साड़ियां, चूड़ियों और शृंगार के अन्य सामान की खरीदारी में व्यस्त रहीं. शहर के अलावा गांव के बाजारों में भी तीज को लेकर विशेष चहल-पहल रही. महिलाओं के मायके आने-जाने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. दूसरी तरफ शहर में कपड़ा, ज्वेलरी, शृंगार सामग्री और पूजा दुकानों में देर शाम तक महिलाओं की भीड़ रही. लोग बहन, बेटियों के लिए आकर्षक उपहार खरीद रहे थे. तीज के लिए आभूषण दुकानों पर भी भीड़ जुटी रही. आरपी ज्वेलर्स के मोहित गुप्ता ने बताया कि तीज को लेकर महिलाओं ने आभूषण की खरीदारी की. नथिया, कंगन, झुमका, अंगूठी, चेन आदि की खरीदारी में महिलाओं ने रुचि दिखायी. तीज के दिन सुहागिनें निर्जला उपवास रखकर सोलह शृंगार करके पति के सौभाग्य और दीर्घायु के लिए भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करेंगी. इस दौरान गुझिया, ठेकुआ आदि पकवानों के साथ कई किस्म के फल भी शिव परिवार को चढ़ाये जायेंगे. सुहागिनें कथा सुनेंगी और रतजगा कर शिव-पार्वती के गीत गाने की परंपरा है. बाजार में खूब बिकीं बांस की डलिया शहर के थाना रोड बाजार, मेन रोड बाजार, पुरानी चौक समेत अनेक बाजार संग ड्रेसलैंड मॉल में भी इस पारंपरिक त्योहार के लिए खरीदारी हुई. बुधवार को शृंगार की वस्तुओं, बांस की डलिया आदि की खरीदारी करती महिलाएं नजर आयीं. मौनिया चौक, पुरानी चौक, चंद्रगोखुल रोड पर लगे अस्थायी स्टालों पर महिलाओं की भीड़ जुट रही है. वहीं तीज को लेकर दुकानों में विशेष चूड़ियां उतारी गयी थीं. मेन रोड के देनी कलेक्शन दुकान के संचालक नितेश कुमार ने बताया कि महिलाओं ने ज्यादातर पोशाक के अनुरूप ही चूड़ियों का सेट बनवाया है. नितेश के मुताबिक इन सेट में परिधान के रंग को प्रमुखता से लिया गया है. बाजार में इस दौरान नये स्टाॅक की चूड़ियां 150 रुपये से लेकर 1250 रुपये व उससे भी अधिक तक कीमत की मिल रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें