भोरे. स्थानीय थाने के सिसई में जिले के कुकुरभुक्का मानिकपुर निवासी वीरेंद्र मिश्र (30 वर्ष) की शनिवार को करेंट लगने से मौत हो गयी.
वह पेशे से टेक्नीशियन थे और एयरटेल कंपनी में काम करते थे. घटना के बाद पूरे गांव और परिजनों में कोहराम मच गया है. मृत वीरेंद्र मिश्र मूल रूप से मानिकपुर गांव के रहने वाले थे, लेकिन नौकरी के कारण पिछले कई वर्षों से मिश्र बतरहां में किराये के मकान में रह रहे थे. कंपनी के लिए वह विभिन्न इलाकों में टावर की देखरेख और तकनीकी काम संभालते थे. शनिवार को वे सिसई गांव स्थित मोबाइल टावर पर चढ़कर तकनीकी कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी व गीले तार के संपर्क में आने से करेंट प्रवाहित हो गया, जिससे वीरेंद्र टावर पर ही चिपक गये. साथ काम कर रहे कर्मियों ने किसी तरह उन्हें नीचे उतारा और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. वीरेंद्र की मौत की खबर जैसे ही उनके मानिकपुर स्थित घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया. परिजन बेसुध होकर बार-बार रोते-बिलखते रहे. गांव के लोग बड़ी संख्या में मृतक के घर जुटे और परिवार को सांत्वना देने की कोशिश करते रहे.लापरवाही पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और खराब मौसम में भी कंपनी के कर्मचारियों से टावर पर काम करवाना बड़ी लापरवाही है. ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और नौकरी की सुविधा दी जाये, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

