14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक समस्याओं को लेकर आंदोलन की चेतावनी, 20 जनवरी को धरना का एलान

गोपालगंज. जिले के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर प्रारंभिक कल्याण संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

गोपालगंज. जिले के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर प्रारंभिक कल्याण संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है. संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि एरियर भुगतान, सर्विस बुक फिक्सेशन और नियोजित शिक्षकों की इपीएफओ कटौती की राशि यूएएन खाते में स्थानांतरित करने जैसी मांगों का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो 20 जनवरी को जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री के गोपालगंज आगमन के दौरान ज्ञापन सौंपने की भी तैयारी है. संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि 13 जनवरी को शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने गये थे, लेकिन उनकी बात सुने बिना उन्हें चैंबर से बाहर जाने को कहा गया और कार्रवाई की धमकी दी गयी. उन्होंने कहा कि यह व्यवहार एक जिम्मेदार पदाधिकारी के अनुरूप नहीं है. संघ का आरोप है कि स्थापना शाखा में सर्विस बुक फिक्सेशन और एरियर भुगतान में “पिक एंड चूज” नीति अपनायी जा रही है, जिससे हजारों शिक्षक प्रभावित हैं. 26 दिसंबर 2025 को 18 सूत्री मांग पत्र सौंपे जाने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हुई. 3 और 6 जनवरी को लगाये गये कैंप में आवेदन तो लिये गये, लेकिन न रसीद दी गयी और न ही अब तक निष्पादन हुआ. संघ ने आरोप लगाया कि कार्यालय समय के बाद पहुंचने वाले शिक्षकों को निराश लौटना पड़ता है. संघ ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel