गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों के अवकाश पर लगायी गयी रोक में अब आंशिक राहत दी गयी है. डीइओ योगेश कुमार ने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए शुद्धि पत्र जारी किया है. नये निर्देश के अनुसार, वैसे शिक्षक, प्रधानाध्यापक और शिक्षकेतर कर्मी, जिनकी चुनाव कार्यों में ड्यूटी नहीं है, वे आवश्यक कारणों से अवकाश ले सकेंगे. हालांकि, अवकाश स्वीकृत करते समय यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इससे विद्यालय के पठन-पाठन या चुनावी तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़े. डीइओ ने स्पष्ट किया है कि जिन कर्मियों की चुनावी ड्यूटी लगायी गयी है, उनके अवकाश पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी. सभी संबंधित पदाधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले 11 अक्तूबर को जारी आदेश में 6 नवंबर तक सभी प्रकार के अवकाश रद्द कर दिये गये थे, जिसे अब संशोधित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

