मांझा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित विद्यालय कोइनी, मांझा के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराना और आगामी 06 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था. विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने गांव और आसपास के इलाकों में रैली निकाली. हाथों में तख्तियां लिये छात्र-छात्राओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान” और “एक वोट, देश के नाम” जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. बच्चों के उत्साह और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी से पूरे क्षेत्र में मतदान के प्रति सकारात्मक संदेश फैला. इस दौरान शिक्षकों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें बताया कि मजबूत लोकतंत्र की नींव हर नागरिक के वोट पर टिकी होती है. उन्होंने कहा कि मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है, जिसे निभाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

