गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. डीइओ योगेश कुमार ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के अवकाश अगले आदेश तक स्थगित कर दिये हैं. डीइओ ने कहा है कि छह नवंबर को होने वाले मतदान से पहले चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण, तैयारी और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के सफल संचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है. सभी शिक्षकों व कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे आवश्यकतानुसार नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहें और चुनाव संबंधी कार्यों में सहयोग करें. डीइओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक या लिपिक-परिचारी अनुपस्थित नहीं रहेंगे. साथ ही सभी कर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपना मोबाइल नंबर चालू रखें, ताकि प्रशासनिक आवश्यकताओं और चुनावी निर्देशों की तत्काल सूचना प्राप्त हो सके. डीइओ ने इस आदेश को गंभीरता से पालन करने का निर्देश दिया है, ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और तैयारी सुचारू रूप से पूरी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

