फुलवरिया. अनुसंधान में तेजी लाने और अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के उद्देश्य से मीरगंज सर्किट इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने मंगलवार की देर रात फुलवरिया एवं श्रीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, चेकपोस्ट, रात्रि गश्ती तथा लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. अचानक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में सतर्कता देखी गयी. निरीक्षण के बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस पदाधिकारियों व चौकीदारों के साथ बैठक कर अनुसंधान की गुणवत्ता और गति पर विशेष जोर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुसंधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और लंबित मामलों का शीघ्र, वैज्ञानिक व निष्पक्ष निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. चौकीदारों को अपने क्षेत्रों में सतर्क रहकर आपराधिक गतिविधियों की समय पर सूचना देने का निर्देश दिया गया, लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी. फुलवरिया थाने में पदस्थापित एसआइ अवधेश प्रसाद तथा श्रीपुर थाने की महिला एसआइ सिंपी कुमारी को अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, नियमित छापेमारी और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये गये. इंस्पेक्टर ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

