24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : अपनों के धोखा पर सुनीता कुशवाहा का छलका दर्द, कुचायकोट से लड़ना चाहती थी चुनाव

gopalganj news : कांग्रेस ने ज्येष्ठ हरिनारायण सिंह को कुचायकोट विधानसभा से चुनाव में उताराटिकट नहीं मिलने के बाद फेसबुक लाइव आकर परिजनों पर लगाया गंभीर आरोप

गोपालगंज. भोरे के उद्योगपति रहे स्व रामाश्रय सिंह की पत्नी व राजद नेत्री सुनीता कुशवाहा का दर्द सोशल मीडिया पर छलक पड़ा. उनके ज्येष्ठ हरिनारायण सिंह को कांग्रेस ने कुचायकोट से चुनाव मैदान में उतारा है. इसके बाद फेसबुक पर लाइव आकर वह फूट-फूटकर रो पड़ीं और अपने ही परिवार पर धोखा देने के गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि अपनों ने ही उन्हें धोखा दिया है और उनके कारण ही उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला. दरअसल, कुचायकोट विधानसभा सीट से सुनीता कुशवाहा राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं. पिछले कुछ महीनों से वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय थीं. लेकिन अंतिम समय में उनके पति के बड़े भाई हरिनारायण सिंह कुशवाहा को कांग्रेस की ओर से महागठबंधन प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. इसी के बाद सुनीता कुशवाहा भावुक होकर फेसबुक पर लाइव हुईं. लाइव में उन्होंने कहा कि उनके फोन में किसी ने एक एप्लिकेशन डाल दिया है, जिससे फोन के सभी एप गायब हो गये हैं और वह जनता से संपर्क नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ही परिवार के लोग साजिश कर रहे हैं. सुनीता कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने जनता के बीच रहकर पूरी मेहनत की, लेकिन आखिर समय पर उन्हें धोखा दिया गया. बता दें कि 13 जून, 2019 में उनके पति स्व रामाश्रय सिंह की हत्या कर दी गयी थी. उस समय इंसाफ के लिए भोरे में बड़ा आंदोलन हुआ था, जिसमें तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता शामिल हुए थे. वर्ष 2020 में टिकट नहीं मिलने पर सुनीता कुशवाहा ने रालोसपा से चुनाव लड़ा था और करीब 35 हजार वोट हासिल किये थे. इस बार वह फिर से कुचायकोट से चुनाव की तैयारी में थीं, लेकिन टिकट न मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर अपना दर्द बयान किया. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट कांग्रेस की मुश्किलें को बढ़ा दिया है. अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवार हरिनारायण सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel