उचकागांव. विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होते ही पुलिस अब दोबारा अपने नियमित कार्यों की ओर लौट आयी है और अपराध नियंत्रण को लेकर सक्रिय हो गयी है. जिले में लंबित कांडों के निष्पादन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारियों और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को मीरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार उचकागांव थाना पहुंचे और चल रहे मामलों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न कांडों का अवलोकन करते हुए थानाध्यक्ष-सह-इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को निर्देश दिया कि किसी भी मामले में प्राथमिकी दर्ज होते ही 24 घंटे के भीतर प्रथम जांच प्रतिवेदन (एफटीआर) ऑनलाइन अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाये. साथ ही इसकी प्रति सभी वरीय अधिकारियों को उपलब्ध करायी जाये, ताकि अनुसंधान की प्रारंभिक कार्रवाई स्पष्ट रहे और आवश्यकता पड़ने पर उच्च अधिकारी भी तुरंत निर्देश जारी कर सकें. इंस्पेक्टर ने सीसीटीएनएस डाटा ऑपरेटर को भी सतर्क रहते हुए समय पर सभी अपडेट दर्ज करने को कहा. सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित मामलों में तेजी लाने, वारंट, कुर्की, इश्तेहार तथा आवश्यक कार्रवाइयों को पूरा कर निष्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

