उचकागांव. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को शीघ्र पूरा करने को लेकर अधिकारी अब गांव में कैंप कर रहे हैं. वहीं मतदान केंद्रों पर तैनात किये गये बीएलओ और सहायक बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने तथा मतदाताओं से मतदाता प्रारूप के अनुसार आवश्यक कागजात जमा करने को लेकर स्थानीय प्रखंड के कपरपुरा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन में क्लस्टर स्तर की बैठक आयोजित की गयी. इसमें हथुआ और गोपालगंज विधान सभा क्षेत्र के बीएलओ और सहायक बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाये गये कर्मियों को संबोधित करते हुए उचकागांव बीडीओ कुमार प्रशांत ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ तथा सहायक बीएलओ मतदाता सूची की कॉपी के साथ डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से प्रकाशित मतदाता सूची में प्रविष्टियों का सत्यापन करें. इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए मतदाताओं से आवश्यक कागजात भी उपलब्ध कराएं, जिससे मतदाता सूची के पुनः प्रकाशन के पहले मतदाताओं के नाम, पता तथा उम्र में संशोधन की प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए उनका भौतिक सत्यापन भी किया जा सके. उन्होंने सभी बीएलओ और सहायक बीएलओ को बताया कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और जन्म प्रमाणपत्र के अलावा किसी मतदाता के पास कोई वैध पहचान पत्र जो सरकार द्वारा जारी किया गया है, उसे ले सकते हैं. बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि सभी बीएलओ और सहायक बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ आवश्यक रूप से सत्यापन का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

