12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर के कोटवां गांव में मातृ स्मृति समारोह में छात्रों को मिली पाठ्य सामग्री व छात्रवृत्ति

गोपालगंज. सदर अंचल के कोटवां में समाजसेवी जगरोशनी देवी की 39वीं पुण्यतिथि पर अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन एवं रघुरोशनी सेवा संस्थान की ओर से मातृ स्मृति समारोह का आयोजन किया गया.

गोपालगंज. सदर अंचल के कोटवां में समाजसेवी जगरोशनी देवी की 39वीं पुण्यतिथि पर अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन एवं रघुरोशनी सेवा संस्थान की ओर से मातृ स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोटवां विद्यालय के 50 छात्रों को पठन-पाठन सामग्री, वस्त्र और चादर प्रदान किये गये. साथ ही पांच मेधावी छात्रों को एक-एक हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी गयी. छात्रवृत्ति का वितरण सदर एसडीओ अनिल कुमार, कृषि उपनिदेशक प्रियंका जायसवाल और पूर्व अपर सचिव आनंद बिहारी प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन की अध्यक्षा ज्योति श्रीवास्तव और सेवा संस्थान के अध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद गुप्त ने की. संचालन डॉ अमित रंजन व आकांक्षा अनुभूति ने किया. समारोह में जगरोशनी देवी व रघुनाथ प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर 10 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरित की गयी और विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर “हरियाली जीवन में खुशहाली ” का संदेश दिया गया. मौके पर अमित कुमार सिंह, रूप नारायण श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार ,सरपंच मुनमुन मांझी, वार्ड सदस्य वीरेंद्र प्रसाद, किशोर प्रसाद, अशोक श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, मुकुरधुन प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, रेणु श्रीवास्तव,अनिल कुमार सिन्हा, अंचल अप्रतिम, प्रशांत चेतन, क्षितिज समीर, विभावरी, प्रेमलता, सुमन श्रीवास्तव, श्वेता कुमारी, स्नेह, मोहित, रिया, आस्था, अंशुमन व आराध्या सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel