कुचायकोट. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड प्रशासन और स्कूलों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास जारी हैं. शुक्रवार को उमवि. अमवा के छात्र-छात्राओं ने छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली. रैली बथना गांव में सभी घरों तक पहुंची और लोगों से अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की गयी. वहीं, प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचायकोट बालक में छात्रों ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर आधारित आकर्षक झांकी प्रस्तुत की. प्राचार्य संजय कुमार के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने खरना की तैयारी, डाला सजाना और अर्घ अर्पित करने की गतिविधियों को दिखाया. काजल कुमारी, माहेश्वरी कुमारी, दीक्षा और मनीषा ने इसमें सक्रिय भाग लिया. बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा ने बच्चों को बताया कि उन्हें अपने अभिभावकों और पड़ोस के मतदाताओं को भी जागरूक करना चाहिए. मौके पर हिमांशु शेखर, संतोष तिवारी सहित अन्य शिक्षक और अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

