मांझा. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड स्वीप कोषांग की पहल पर शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसिया वृत्तिटोला मांझा के छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और आगामी 6 नवंबर को मतदान के प्रति प्रेरित करना था. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने तख्तियां लेकर “पहले मतदान, फिर जलपान” और “आपका सहयोग ही सशक्त लोकतंत्र का आधार है” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोइनी उर्दू की शिक्षिकाओं व छात्राओं ने रंगोली और दीपोत्सव के माध्यम से छह नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जागरूकता का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

