17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों के आसपास मटरगश्ती पर सख्ती, पुलिस ने युवकों को लगायी फटकार

फुलवरिया. फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित आधा दर्जन से अधिक हाइस्कूलों के आसपास विशेष गश्ती अभियान चलाया.

फुलवरिया. फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित आधा दर्जन से अधिक हाइस्कूलों के आसपास विशेष गश्ती अभियान चलाया. अभियान के दौरान स्कूल परिसरों के निकट अनावश्यक रूप से घूम रहे युवकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें मौके से हटाया गया. थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि भविष्य में स्कूलों के आसपास मटरगश्ती करते पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. गश्ती दल बाद में सीनियर सेकेंडरी स्कूल माड़ीपुर के परिसर में पहुंचा, जहां थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने प्रधानाध्यापक लालबाबू मांझी और अन्य शिक्षकों से विद्यालय की गतिविधियों, सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासनात्मक प्रबंधन की जानकारी ली. उन्होंने विद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शिक्षकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि किसी भी दिन विद्यालयों में अचानक जांच की जा सकती है. यदि दसवीं या इंटरमीडिएट के किसी छात्र के पास चाकू, सिगरेट या अन्य प्रतिबंधित सामग्री पायी जाती है, तो विद्यालय प्रशासन के सहयोग से ऐसे छात्रों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और अनुशासन बनाये रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel