गोपालगंज. जिले के मांझा थाना क्षेत्र के मधु सरैया गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान धनगल साह, अनु कुमारी एवं प्रभावती देवी के रूप में हुई है. सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि विवाद पुरानी जमीन की हिस्सेदारी को लेकर हुआ था. गुरुवार को जब एक पक्ष खेत की मेड़ पर काम कर रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने आपत्ति जतायी. देखते ही देखते दोनों ओर से विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गयी. घटना में धनगल साह, अनु कुमारी और प्रभावती देवी को गंभीर चोटें आयीं. घटना की सूचना मिलते ही मांझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वालों की पहचान मंगल साह, सुगावती देवी, मति देवी और करण कुमार के रूप में की है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

