बैकुंठपुर. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग महिला के साथ हुए घटना की पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जांच की. जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद पुलिस ने मामले की कार्रवाई तेज कर दी है. उधर, इस कांड में दो आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच में रेप की पुष्ट नहीं हो पायी है. बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट व छेड़खानी के मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ रही है. बता दें कि होली के दिन 14 मार्च को महिला घास काटने खेत में गयी थी, जहां पर पड़ोस के रहनेवाले युवकों ने मिलकर मारपीट की थी. पीड़ित महिला के बेटे ने थाने में पिता और उसके पांच पुत्रों के विरुद्ध मारपीट कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एक वीडियो भी परिजनों ने बनाकर वायरल किया था, जिसमें कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी थी.
पीड़ित परिवार से मिले बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दलित महिला के साथ हुए घटना को गंभीरता से लेते हुए बैकुंठपुर के पूर्व विधायक एवं बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए एसपी से बात की. श्री तिवारी ने पीड़ित महिला को तुरंत बेहतर चिकित्सा के लिए वरीय अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए संबंधित से बात किया. उन्होंने कहा कि अभी पीड़िता को बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता है. इस घटना से वे सहम गयी हैं. अगर उनको बेहतर इलाज नहीं मिलेगा तो परिवार के साथ अनहोनी भी हो सकती है. श्री तिवारी ने एसपी से बात कर बाकी दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कहा. श्री तिवारी ने कहा इस कुकृत्य पर जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है एवं दोषियों को किसी हाल में बक्सा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आये, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. 2020 के बाद ये दलितों पर पांचवीं घटना है जिस पर वर्तमान विधायक चुप रहते हैं दलितों पर अत्याचार करने वालों को इनका ही संरक्षण प्राप्त है. मौके पर राजू सिंह, केदार सहनी, पुष्पा सिंह, शुभनारायण सिंह, गुड्डू सिंह, बीर पांडेय, संदीप सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, जय किशोर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है