मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक महिला फरार हो गयी. फरार महिला की पहचान उमर मठिया गांव के बालिस्टर पासी की पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है. पुलिस महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में छापेमारी कर दो लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर कर्णपुरा गांव का अर्जुन कुमार है. पुलिस ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

