विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्र बंधौरा गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में दोनों तरफ से तीन महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज विजयीपुर सीएचसी में कराया गया. पहले पक्ष से मनोज यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उमेश यादव ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनके कमरे में जबरन ताला लगा दिया था. इस मामले में प्रशासन ने 23 अगस्त को ताला खोलने का आदेश दिया था. जैसे ही वह स्थल पर पहुंचे, तभी विपक्षी पक्ष ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान उनकी पत्नी से भी मारपीट की गयी. वहीं, दूसरे पक्ष से इंदु देवी ने रमेश यादव, अमर यादव, मनोज यादव सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना है कि पहले से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर उन पर हमला किया गया. बचाने आये उनके बेटे और बेटी को भी पीटकर घायल कर दिया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

