सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के विनोद मटिहनियां स्थित मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार की रात धूमधाम से सीताराम विवाह महोत्सव आयोजित किया गया. कार्यक्रम शुरू होने से पहले वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-पाठ और विधि-विधान के साथ माहौल भक्तिमय हो उठा. विवाह प्रसंग के मंचन के दौरान “जय श्रीराम, जय सीताराम” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महोत्सव का संचालन पं. शिवशंकर शास्त्री ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल संपादन के बाद सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया. कार्यक्रम में पूर्व मुखिया पशुपतिनाथ तिवारी उर्फ बड़कू तिवारी, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार तिवारी, उपमुखिया मुरारी साह, पप्पू सिंह, रामलोचन तिवारी, अजय तिवारी, ईश्वर तिवारी, महावीर साह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

