विजयीपुर/ गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से जिले में चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान शनिवार को बड़ी सफलता मिली. विजयपुर थाना क्षेत्र के पगरा चेकपोस्ट के पास जांच के क्रम में अंचल अधिकारी विजयपुर और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने एक वाहन से करीब 11 किलो चांदी जब्त की है. सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका गया. तलाशी में वाहन से भारी मात्रा में चांदी बरामद की गयी, जिसकी कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चांदी को जब्त कर लिया और वाहन चालक से पूछताछ शुरू कर दी है. अंचल अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या लेन-देन पर रोक लगायी जा सके. फिलहाल, जब्त चांदी को सुरक्षित रखा गया है और मामले की अग्रिम जांच एवं विधिक प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

