19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम में बदलाव से बढ़ गयी बीमार लोगों की संख्या, सदर अस्पताल में उमड़ी भीड़

गोपालगंज. मौसम में आये बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिखाई देने लगा है. जिले में सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल व एलर्जी जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

गोपालगंज. मौसम में आये बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिखाई देने लगा है. जिले में सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल व एलर्जी जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के साथ-साथ निजी क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन करीब 1600 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. हथुआ थाने के मुडेरा गांव के निवासी आफताब मियां ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से खांसी और बुखार से परेशान हैं. डॉक्टरों ने आराम और दवा लेने की सलाह दी है. नगर थाने के तिरबीरवा गांव की इमामूल खातून ने बताया कि उन्हें लगातार बुखार और गले में दर्द की शिकायत है. वहीं थावे थाना क्षेत्र के जनार्दन साह को एलर्जी और गले में खराश की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उन्हें धूल-मिट्टी और ठंडी चीजों से बचने तथा मास्क का नियमित उपयोग करने की सलाह दी है. इस संबंध में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सर्दी-जुकाम और वायरल के मामलों में काफी तेजी आयी है. उन्होंने कहा कि मौसम के उतार-चढ़ाव से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है, जिससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है. डॉक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें, गर्म पानी का सेवन करें और हाथों की सफाई पर ध्यान दें. अगर मरीजों में तेज बुखार, गले में खराश, बदन दर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और सिर दर्द जैसे लक्षण आम तौर पर देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग इन लक्षणों को हल्के में न लें और घरेलू नुस्खों के बजाय डॉक्टर से तत्काल परामर्श लें. साथ ही अधिक पानी पीने, भाप लेने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel