फोटो- 2014- मृतक युवक के परिजनों को सांत्वना देते विधायक व अन्य फोटो- 2015- मृत युवक राजू मिश्रा उर्फ संदीप मिश्रा का फ़ाइल फोटो प्रतिनिधि, फुलवरिया श्रीपुर थाना क्षेत्र के दीवान परसा गांव में उस समय मातमी सन्नाटा पसर गया, जब गांव के 30 वर्षीय युवक राजू मिश्रा उर्फ संदीप मिश्रा की हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मौत की खबर पहुंची. मृतक नंदकिशोर मिश्रा का पुत्र था. अपने रूम से कंपनी में नाइट ड्यूटी के लिए रवाना होने के दौरान एक हादसे में युवक की जान चली गयी. परिजनों ने बताया कि राजू मिश्रा रूम से कुछ ही दूरी पर एनएच पर पहुंचे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पिता नंदकिशोर मिश्रा, माता उषा देवी और पत्नी पूर्णिमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. तीन वर्षीय मासूम पुत्र दुर्गेश कुमार को देख परिजनों का दुख और गहरा हो गया. परिवार के लोगों ने बताया कि राजू मिश्रा घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उनके जाने से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा दीवान परसा गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की. उधर, राजू मिश्रा की मौत की सूचना से पूरे गांव को गहरे शोक में डूबो दिया है. लोग उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं और परिवार के सदस्यों को ढाढ़स बंधा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

