22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीराम कथा तन-मन को करती है पवित्र : शिवानी किशोरी, रामकथा से सुभाषित हुआ पूरा इलाका, भक्तों की उमड़ रही भीड़

भोरे. प्रखंड के सिसई मौजा स्थित विदेशी ब्रह्म स्थान पर चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठे दिन वृंदावन से पहुंची सुप्रसिद्ध कथा वाचिका शिवानी किशोरी जी ने श्रीराम कथा का मार्मिक वर्णन किया.

भोरे. प्रखंड के सिसई मौजा स्थित विदेशी ब्रह्म स्थान पर चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठे दिन वृंदावन से पहुंची सुप्रसिद्ध कथा वाचिका शिवानी किशोरी जी ने श्रीराम कथा का मार्मिक वर्णन किया. शिवानी किशोरी जी ने कहा, “श्रीराम कथा तन और मन को पवित्र करने वाली है. यह न केवल जीवनशैली को शुद्ध करती है, बल्कि आत्मा को भी नया स्वरूप प्रदान करती है. ” उन्होंने श्रोताओं को बताया कि सर्वप्रथम भगवान शिव ने यह कथा माता पार्वती को सुनाई थी. उस समय एक कौआ भी यह कथा सुन रहा था, जिसे अगला जन्म काकभुशुण्डि के रूप में मिला और उन्होंने इसे आगे अपने शिष्यों को सुनाया. कथा के माध्यम से उन्होंने भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और भरत के त्याग, प्रेम, भक्ति और मर्यादा के विभिन्न प्रसंगों पर प्रकाश डाला. उन्होंने श्रीराम और रावण की तुलना करते हुए कहा, “दोनों ही विद्वान और बलवान थे, किंतु रावण अहंकार और अधर्म का प्रतीक था, जबकि श्रीराम धर्म, नीति और मर्यादा के प्रतीक हैं. इसी कारण वे ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ कहलाते हैं.” कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि डब्लू मिश्र, ध्रुवदेव उपाध्याय, रमाशंकर प्रसाद, विजय मिश्र, शत्रुघ्न मिश्र, प्रवीण मिश्र, अमित मिश्र, राजू खरवार, रजत मिश्रा, विकास खरवार, विशाल शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, आयुष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. कथा स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का वातावरण छाया रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel