13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल के ओपीडी ड्यूटी से अनुपस्थित चार डाॅक्टरों के वेतन में होगी कटौती, शो-कॉज

गोपालगंज. सदर अस्पताल के ओपीडी ड्यूटी से बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामलों को अधीक्षक कार्यालय ने गंभीरता से लिया है.

गोपालगंज. सदर अस्पताल के ओपीडी ड्यूटी से बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामलों को अधीक्षक कार्यालय ने गंभीरता से लिया है. लगातार दो दिनों में चार डाॅक्टरों के ओपीडी से गायब पाये जाने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गयी है. अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी अलग-अलग पत्रों के अनुसार डाॅक्टरों का यह कृत्य अनुशासनहीनता और लापरवाही की श्रेणी में आता है. पहले मामले में 12 जनवरी को रोस्टर के अनुसार हड्डी विभाग के डॉ एके मिश्रा एवं डॉ रणधीर कुमार की ओपीडी ड्यूटी सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित थी. निरीक्षण के दौरान सुबह 11 बजे दोनों डाॅक्टर बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाये गये. इससे ओपीडी में इलाज के लिए आये मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे मामले में दिनांक 13 जनवरी को डॉ देवेश एवं डॉ राहुल कुमार त्वचा रोग विशेषज्ञ की ओपीडी ड्यूटी निर्धारित थी. निरीक्षण के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे दोनों डाक्टर ओपीडी से गायब मिले, जिससे मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ा. सदर अधीक्षक डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद ने दोनों मामलों को गंभीर मानते हुए संबंधित तिथियों का वेतन काटने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी चारों चिकित्सकों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel