21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार अनुपस्थित रहने पर शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) को शो-कॉज नोटिस

गोपालगंज. जिला अपीलीय प्राधिकरण ने शिक्षा विभाग के डीपीओ साहेब आलम पर सख्ती दिखाते हुए उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

गोपालगंज. जिला अपीलीय प्राधिकरण ने शिक्षा विभाग के डीपीओ साहेब आलम पर सख्ती दिखाते हुए उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा है कि हाइकोर्ट से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा के लिए कई बार बुलाये जाने के बावजूद अधिकारी लगातार अनुपस्थित रहे, जिसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही माना गया है. अधिकारियों की गैर-हाजिरी से कई संवेदनशील रिट याचिकाओं की सुनवाई प्रभावित हुई है और न्यायिक प्रक्रिया बाधित हो रही है. प्राधिकरण के अध्यक्ष ने नोटिस में पूछा है कि इतनी उपेक्षा के लिए उनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों न की जाये. जारी नोटिस में डीपीओ स्थापना को आगामी तीन दिसंबर को दोपहर दो से चार बजे के बीच स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. हाइकोर्ट से जुड़े मामलों में इस तरह की अनुपस्थिति को अत्यंत गंभीर माना जाता है. यदि अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel