थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर शनिवार को अत्यधिक बारिश और जलभराव के कारण कई ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा.
रेल सूत्रों के अनुसार चार अक्तूबर को थावे से पटना, नकहा जंगल, कप्तानगंज, मसरख, सीवान और छपरा कचहरी के बीच चलने वाली कई विशेष और सवारी गाड़ियां निरस्त रहीं. इसमें 03215/03216 थावे-पटना-थावे विशेष गाड़ी, 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू, 55107 थावे-कप्तानगंज सवारी, 55112 थावे-मसरख सवारी, 55109 थावे-छपरा कचहरी सवारी, 55038 थावे-सीवान सवारी सहित कई ट्रेनें शामिल हैं.आज भी निरस्त रहेगी ट्रेन
पांच अक्तूबर को 75204 पंचदेवरी हॉल्ट-सोनपुर डेमू गाड़ी भी निरस्त रहेगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से समझदारी बरतने और वैकल्पिक मार्ग या समय पर यात्रा करने का अनुरोध किया है. जलभराव और मौसम की स्थिति के अनुसार रेलवे ने आगामी दिनों में परिचालन अपडेट जारी करने की बात कही है. रेलवे ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

