थावे. थाना क्षेत्र के चनावे गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. दोनों पक्षों द्वारा 14 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी थाने में करायी गयी है. झगड़े का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जाता है. एक पक्ष के चनावे गांव के गुरारजी चौधरी ने फर्द बयान में आरोप लगाया है कि मैं अपने परिवार के साथ घर के दरवाजे पर बैठा था. उसी दौरान गांव के ही ओमप्रकाश पर्वत सहित अन्य लोग मेरे घर के बगल के जमीन पर पिलर लगाने लगे. मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर गले से सोने की चेन निकाल ली. बचाने आया मेरा भतीजा राज बर्धन कुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. इसको लेकर गुरारजी चौधरी के फर्द बयान पर थाने में ओमप्रकाश पर्वत, मदन पर्वत, दीपू पर्वत, अभय पर्वत और निर्मला देवी सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की गयी है. वहीं दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश पर्वत ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मेरे घर पर आकर गांव के ही विद्या यादव सहित अन्य लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. बचाने आये मदन पर्वत, निर्मला देवी, भागरती देवी और चंदन पर्वत को भी मारपीट कर घायल कर दिए. इसको लेकर ओमप्रकाश पर्वत ने थाने में विद्या यादव, गुरारजी चौधरी, रामाजी यादव, अरविंद यादव, छोटे यादव, गुड्डू यादव, पार्वती देवी, सुखदेव यादव और राजू चौधरी सहित नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी करायी है. पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है