गोपालगंज. विधानसभा के तहत जिले में आगामी छह नवंबर को वोटिंग होनी है. इसको लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसमें स्काउट-गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं को भी भूमिका काफी अहम है. वे गांव में घूम-घूम कर लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. बरौली प्रखंड के प्लस टू सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सदौवां के स्काउट और गाइड ने गांव और टोला मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें शत- प्रतिशत मतदान करने अपील की. इस कार्यक्रम में कोर्स लीडर विपिन कुमार, विशाल, प्रिंस कुमार, विद्यालय के शिक्षक रितेश कुमार, नीतीश पिंटू सर, उमेश सर के अलावा गांव के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग दिया. जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

