गोपालगंज. शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया गया. यह संगोष्ठी ‘हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा’ थीम के तहत आयोजित की गयी, जिसका उद्देश्य प्रत्येक बच्चे की सीखने की क्षमता को उसकी अपनी गति के अनुसार पहचानना और उसे प्रोत्साहित करना रहा. सदर, बैकुंठपुर, कुचायकोट, भोरे, कटेया समेत सभी प्रखंडों के विद्यालयाें में संगोष्ठी के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक प्रगति पर विस्तार से चर्चा की. बच्चों की पढ़ाई में आ रही कठिनाइयों, उनकी रुचि, व्यवहार तथा सीखने की आवश्यकताओं की जानकारी साझा की गयी. अभिभावकों को यह भी बताया गया कि घर के वातावरण में किस प्रकार बच्चों को पढ़ाई के लिए सहयोग दिया जा सकता है. पीटीएम में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर भी विशेष चर्चा हुई. खास तौर पर बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन फॉलिक एसिड की गोली नियमित रूप से सेवन कराने की आवश्यकता पर अभिभावकों को जागरूक किया गया. शीत ऋतु को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा, मौसम के अनुसार देखभाल और विद्यालय में नियमित उपस्थिति बनाये रखने के महत्व पर भी जोर दिया गया. सदर प्रखंड के कई विद्यालयों में संगोष्ठी के दौरान ‘पढ़ते रहो’ शैक्षणिक अभियान की जानकारी भी अभिभावकों से साझा की गयी और उनसे शीतकालीन छुट्टी के अलावा हर दिन बच्चों को जरूर शाम में पढ़ने के लिए बैठाने का अनुरोध किया गया. उन्हें बच्चों की शाम की पढ़ाई को लेकर जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

