कुचायकोट. सावन पूर्णिमा पर कुचायकोट थाना परिसर में होने वाली सती पूजा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस कार्यक्रम को लेकर पूरा थाना परिसर दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है. बिजली के प्रकाश से पूरे थाना परिसर को सजाया गया है. मंदिर परिसर को भी भव्य तरीके से सजाया और संवारा गया है. पूरे थाना परिसर को बिजली के आधुनिक उपकरणों से सजाया गया है. शनिवार की सुबह छह बजे से प्रारंभ होने वाले पूजन कार्यक्रम देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समाप्त होगा. पूजन के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन थाना परिसर में किया जायेगा. इसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे. थाने में तैनात तत्कालीन थानेदार आलोक कुमार सपत्नीक यजमान बनेंगे, जिसमें वर्तमान थानेदार दर्पण सुमन व अधिकारी व जवानों की जिम्मे पूजा-अर्चना की तैयारी से लेकर प्रसाद वितरण व भंडारा होता है. पुलिस कर्मियों का यह मानना है कि इस पूजा-अर्चना से सालों भर मां सती की कृपा थाने में तैनात जवानों व पुलिस अधिकारियों पर बनी रहती है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जुटेंगे नामी कलाकार
सती पूजा को लेकर क्षेत्र सहित आसपास के जिले के लोगों को भी इंतजार रहता है. यह पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी प्रसिद्ध रही है. इस बार कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर में भोजपुरी सम्राट पटना रेडियो स्टेशन के लोक कलाकार विजय बहादुर चौबे के द्वारा किया जायेगा, जो लोकल कलाकारों के माध्यम से शाम तक चलता रहेगा, रात में 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित के उद्घाटन के साथ शुरुआत होगी. इसमें गोरखपुर की निशा दुबे, चंदन यादव, नीरज कुमार निराला को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही झांकी की भी कार्यक्रम है, जो आकर्षक व मनमोहक होगा.सती पूजा में थानेदार बनेंगे यजमान
इस बार भी सावन की पूर्णिमा के मौके पर सती पूजा का आयोजन किया गया. इसमें थाना प्रभारी खाकी छोड़कर पीली धोती में नजर आयेंगे. दारोगा से चौकीदार तक पीली धोती में पूजा में शामिल होंगे. यजमान बनने पर थाना प्रभारी भी खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी कहते हैं कि आस्था और परंपरा के तहत उसका निर्वहन किया जाता है. इसमें पुलिस और जनता की भागीदारी होती है, इस कारण लोग पुलिस और जनता के बीच संबंध भी सुदृढ़ बनता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

