12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाया कृषि विज्ञान केंद्र में की गयी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सिपाया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 14वीं बैठक आयोजित की गयी.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सिपाया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 14वीं बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मयंक राय, निदेशक अनुसंधान डॉ एके सिंह, निदेशक बीज डॉ डीके राय और प्राध्यापक डॉ आरके झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ अनुपमा कुमारी ने केंद्र का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में सदस्य के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, जिला उद्यान पदाधिकारी आकाश कुमार, नाबार्ड के डीडीएम डॉ अनुपम लाल कुसुमाकर, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला गव्य पदाधिकारी निकिता आनंद, जीविका पदाधिकारी, डीजीएम-केन गिरिरेश सिंह सहित किसान सदस्य नितेश्वर दुबे, कुणाल राय, गीता देवी और सबिता देवी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान निदेशकों ने कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों की सराहना करते हुए इसे और किसानों के लिए उपयोगी बनाने के दिशा-निर्देश दिये. जिले के अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव रखे. कार्यक्रम के अंत में विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार ने सभी अतिथियों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में केंद्र के डॉ अनिता गौतम, डॉ अभिषेक राणा, रविकांत कुमार, पंकज राय, नीलेश, मनीष और पप्पू भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel