गोपालगंज. फाइलेरिया उन्मूलन समाज की परिकल्पना को साकार करने में पेशेंट स्टेक होल्डर के सदस्यों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. उक्त बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर सुषमा शरण ने पेशेंट स्टेक होल्डर सदस्यों के कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पेशेंट स्टेट होल्डर के सदस्य फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में संदेश वाहक ” की भूमिका निभा रहे हैं. बैठक में सीफार की जिला प्रतिनिधि नेहा कुमारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से पीएसपी के कार्यों की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया. उन्होंने बताया कि गोपालगंज जिले में पीएसपी की प्रक्रिया अक्तूबर 2024 के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ हुई थी. आरंभ में जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ परिचर्चा कर रोगी हितधारक मंच की अवधारणा साझा की गयी. इस मौके पर पीएसपी के सदस्यों ने अपने अनुभवों को साझा किया. जिसमें मुखिया संदीप यादव, ग्रामीण चिकित्सक अनिल कुमार सहित कई सदस्यों ने अपने अनुभव को साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है