विजयीपुर. विजयीपुर के चर्चित अटल पांडेय हत्याकांड में चार वर्षों से फरार चल रहे 14वें अभियुक्त तथा दो हजार रुपये के इनामी भीम यादव को पुलिस ने शनिवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोरयां गांव में छापेमारी की गयी, जहां से अभियुक्त को पकड़कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. यह मामला 3 दिसंबर 2021 की शाम कोरयां गांव की उत्तर दिशा में जमीन विवाद से जुड़े विवाद के दौरान हुए हमले से संबंधित है. घटना के बाद मृत अटल के चाचा नागेंद्र पांडेय के बयान पर कुल 19 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें नामजद कई अभियुक्तों को क्रमवार गिरफ्तार किया गया था. इससे पूर्व 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जिसमें कुछ आरोपितों को अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा भी सुनायी गयी है. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में अब तक 14 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके हैं, जबकि पांच और आरोपित अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कांड में फरार जितेंद्र यादव पर भी दो हजार रुपये का इनाम घोषित है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें छात्र अटल पांडेय की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. इस दौरान अटल के चाचा संजय पांडेय सहित पांच लोग घायल हो गये थे. मृत अटल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जिसकी मौत से परिवार और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

