21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी को प्रकृति के नाम समर्पित कर इंद्रभानचक को ‘ग्रीन विलेज’ बनाने का लिया गया संकल्प

फुलवरिया. प्रखंड के इंद्रभानचक गांव में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गयी हुई है.

फुलवरिया. प्रखंड के इंद्रभानचक गांव में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गयी हुई है. गांव निवासी त्रिलोकीनाथ मिश्र के पुत्र एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक कुमार गौरव ने अपनी शादी को प्रकृति को समर्पित करते हुए गांव को ‘ग्रीन विलेज’ बनाने का संकल्प लिया है. नवविवाहित दंपती ने विवाह उपलक्ष्य में 101 पौधे लगाने की घोषणा की और गांव के प्रत्येक दरवाजे पर फलदार पौधा रोपकर इस अभियान की शुरुआत की. शादी समारोह में पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने दंपती को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी. इससे प्रेरित होकर दोनों ने बहूभोज के दिन से ही पौधारोपण प्रारंभ कर दिया. अभिषेक ने कहा कि मनुष्य जितना प्रकृति से लेता है, उतना लौटाना भी आवश्यक है. यदि हर परिवार अपने उत्सव में कुछ पौधे लगाएं, तो आने वाले वर्षों में पूरा क्षेत्र हरा-भरा बन सकता है. विजय तिवारी, डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र, धनश्याम मिश्र, कृष्णकांत मिश्र, विशिष्ट मिश्र और सोमेश्वर तिवारी सहित कई लोगों ने इसे सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़ी ऐतिहासिक शुरुआत बतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel