उचकागांव. सांस्कृतिक सुरक्षा और सामाजिक समरसता के लिए धार्मिक आयोजन जरूरी हैं. इससे गांव और समाज की एकजुटता बनी रहती है. इसके साथ ही समाज में फैल रहा जातीय जहर भी समाप्त हो जाता है. उक्त बातें पूर्व समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने पैकौली नारायण गांव में आयोजित श्री शिव-हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ में शामिल होने के दौरान कहीं. पूर्व मंत्री बुधवार की देर शाम यज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे. आगे उन्होंने कहा कि देश इस समय मजबूत हाथों में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार का विकास हो रहा है. देश के कोने-कोने में सड़क तथा रेल लाइन का निर्माण हो रहा है. बिहार में गांव से शहर तक सड़कों पर काम हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में राज्य के किसी भी कोने से पटना पहुंचने के लिए नयी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

