गोपालगंज. पीएम पोषण योजना कार्यालय की ओर से जिले के सभी विद्यालयों और मदरसों को इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों को दी जाने वाली अल्बेंडाजोल, आयरन फोलिक एसिड गोली और स्वास्थ्य जांच से जुड़े आंकड़े हर माह अपडेट रूप में दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है. पीएम पोषण योजना के डीपीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि समीक्षा के दौरान अधिकांश विद्यालयों द्वारा आंकड़े अपडेट नहीं किये जाने की बात सामने आयी है, जो विभागीय आदेशों की घोर अवहेलना और कार्य में लापरवाही दर्शाता है. पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि राज्य स्तर से नियमित समीक्षा की जाती है और अपडेट प्रविष्टि नहीं होने पर जिला कार्यालय को उच्चाधिकारियों के समक्ष जवाबदेह होना पड़ता है. डीपीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों और प्रखंड साधन सेवियों को निर्देश दिया है कि अक्तूबर माह से संबंधित सभी आंकड़े तत्काल पोर्टल पर दर्ज किये जाएं. अन्यथा, लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापक व साधन सेवियों के विरुद्ध वेतन कटौती या विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

