बैकुंठपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर राजापट्टी से साहेबगंज होती हुई मोतीपुर तक नयी रेल लाइन के निर्माण की मांग को लेकर रविवार को राजापट्टी रेलवे स्टेशन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व जिला परिषद सदस्य सह रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविरंजन कुमार उर्फ विजय बहादुर यादव ने किया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया अनिल सिंह ने की. धरना में शामिल लोगों ने कहा कि इस रेल लाइन के निर्माण से न केवल रेलवे को सीधा लाभ मिलेगा बल्कि यात्रियों, खासकर मुजफ्फरपुर जाने वालों को भी बड़ी सुविधा होगी. इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा और जल्द कार्यवाही की मांग की. धरना-प्रदर्शन में गजेंद्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता विनोद सिंह, श्रवण अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रविकुमार सिंह, विवेक प्रताप सिंह, अनुपम यादव, साहेब हुसैन, वीरेंद्र राय, डॉ. मनोज यादव, भीम सिंह, धर्मेंद्र यादव, डॉ. कन्हैया राम, सुशील सिंह, राकेश कुमार यादव, डॉ. राहुल यादव, जुनैद आदिल, वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा समेत कई लोग प्रमुख रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

