गोपालगंज. चक्रवाती तूफान के कारण हुई मूसलाधार बारिश ने जिले की विष्णु शुगर मिल को भारी क्षति पहुंचायी है. शनिवार देर रात से लगातार हो रही बारिश और आंधी-तूफान की वजह से मिल परिसर में पानी भर गया. इस दौरान गोदाम में पानी प्रवेश कर गया, जिससे बड़ी मात्रा में रखी चीनी भींगकर खराब हो गयी. मिल के महाप्रबंधक पाणिकर ने बताया कि आपदा के चलते शुगर मिल को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. बारिश और तेज हवा की वजह से मिल परिसर के कई हिस्सों की दीवारें व टीन की छतें क्षतिग्रस्त हो गयीं. सबसे बड़ी समस्या गोदाम में पानी घुसने से उत्पन्न हुई है, जहां नदी की धारा जैसी तेज बहाव दिखायी दिया. इस कारण चीनी के कई बोरे पानी में डूब गये और पूरी तरह से अनुपयोगी हो गये. उन्होंने कहा कि फिलहाल नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लाखों रुपये मूल्य की चीनी बर्बाद हो गयी है. वहीं मिल के आपूर्ति व्यवस्था पर भी इसका सीधा असर पड़ा है. स्थानीय प्रशासन को भी इस आपदा की जानकारी दी गयी है. मिल प्रबंधन ने जिला प्रशासन से राहत और मुआवजे की मांग की है. इधर, आसपास के गांवों में भी बारिश और तूफान से भारी तबाही हुई है. कई जगह पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और फसलों के नुकसान की खबर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

