थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पीड़ित प्रशांत कुमार उपाध्याय ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रशांत कुमार उपाध्याय ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते गुरुवार की शाम करीब चार बजे उनके मोबाइल पर उनके पट्टीदार ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही वे शुक्रवार को घर पहुंचे, जहां पहुंचकर देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरों ने गोदरेज अलमारी व अन्य बक्सों का ताला तोड़कर सोने-चांदनी गहने, कीमती बर्तन, एक वेल्डिंग मशीन, साड़ी व अन्य कपड़े तथा 35,400 नकद सहित कुल लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

