12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चनावे मंडल कारा के कैदियों को मिला नया सहारा, बनाये गये 60 इ-श्रम कार्ड

थावे. चनावे मंडल कारा में कैदियों के लिए विशेष शिविर लगाकर इ-श्रम कार्ड बनाये गये. जिला श्रम अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में योग्य सजायाफ्ता और विचाराधीन कुल 60 कैदियों का पंजीकरण किया गया.

थावे. चनावे मंडल कारा में कैदियों के लिए विशेष शिविर लगाकर इ-श्रम कार्ड बनाये गये. जिला श्रम अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में योग्य सजायाफ्ता और विचाराधीन कुल 60 कैदियों का पंजीकरण किया गया. शिविर में जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, कारा उपाधीक्षक सोहन कुमार, सहायक उपाधीक्षक सह बंदी कल्याण पदाधिकारी रोशन शर्मा, थावे प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पूर्णमणि प्रजापति और बरौली श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शालिनी पांडेय मौजूद रहे. चार डाटा इंट्री ऑपरेटरों की टीम ने कैदियों का विवरण लेकर ऑनलाइन कार्ड बनाया. अधिकारियों ने बताया कि इ-श्रम कार्ड मिलने से कैदी राष्ट्रीय डेटाबेस से जुड़ जायेंगे. रिहाई के बाद उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा. दुर्घटना या दिव्यांगता की स्थिति में बीमा सुविधा मिलेगी. स्वरोजगार योजनाओं और कौशल प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जायेगी. इससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जेल से बाहर आने के बाद पुनर्वास में आसानी होगी. जेल प्रशासन का मानना है कि इस तरह की पहल से कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा और वे आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel