मांझा. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए मांझा पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 300 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा एसडीओ द्वारा 12 लोगों पर बीएनएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए चिह्नित लोगों पर यह कार्रवाई की गयी. 15 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई के लिए पुलिस ने प्रस्ताव भी भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिन लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, उन्हें पीआर बांड भरवाना अनिवार्य होगा. 14 अक्तूबर को थाना परिसर में सीओ के नेतृत्व में पीआर बांड भरा जायेगा. सभी संबंधित व्यक्ति निर्धारित समय पर थाना पहुंचकर अपना बांड भर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

